scriptGorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में मोबाइल टावर पर चढ़ा मुस्लिम युवक… प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप | Gorakhpur News: Muslim youth climbed a mobile tower in Gorakhnath temple… panic in administration and security agencies | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में मोबाइल टावर पर चढ़ा मुस्लिम युवक… प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित बीएसएनल के टावर पर ही मैनपुरी का युवक नौशाद अचानक चढ़ गया। सीएम गोरखनाथ मंदिर में ही जनता कार्यक्रम में थे। अचानक टॉवर पर चढ़ने की सूचना से मंदिर में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।

गोरखपुरOct 26, 2024 / 01:34 pm

anoop shukla

शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव उस वक्त फुल गए, जब एक व्यक्ति मंदिर परिसर में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसे मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाना था। लेकिन आरोप है कि उसे सीएम से मिलने से रोक दिया गया।जिसके बाद युवक अचानक टॉवर पर चढ़ने की सूचना से मंदिर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। पुलिस और अन्य सुरक्षा दल के लोग उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए टॉवर के पास पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद नौशाद को नीचे उतारा गया।

मैनपुरी का रहने वाला है नौशाद, सनातन धर्म अपनाया

युवक की पहचान मैनपुरी के रहने वाले नौशाद के रुप में हुई। नीचे उतारे जाने पर उसने अपनी आपबीती बताई। सीएम योगी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाह रहा था। अपने साथ एक शिकायती भी पत्र लाया था। इसमें लिखा था कि प्रार्थी नौशाद अली मैनपुरी का रहने वाला है। छह साल पहले उसने सनातन धर्म अपना लिया था।मेरे साथ मेरी पत्नी ने भी अपनाया था। मेरे ही धर्म के लोगों ने मेरे उपर झूठा केस दर्ज करवा मुझे जेल में भिजवा दिया। प्रार्थी मैनपुर में मंदिर में ही रहता है और वहां सेवा सफाई का काम करता है। कांवड़ में प्रार्थी ने जल चढ़ाई भी किया था। हमने पुरे मामले की जानकारी कांवड़ा यात्रा शुरू करने से पहले SP को भी दिया था।

सीएम से मिलने से रोकने पर टॉवर पर चढ़ा

बताया कि उनके धर्म के लोगों ने जलभर कर लाए कांवड़ को घर नहीं ले जाने दिया। मंदिर में ही कांवड़ के जल भी रखना पड़ा। सीएम से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाह रहा था। लेकिन, उसे यहां सुरक्षा में तैनात कर्मी सीएम से मिलने से रोकने लगे। जिसके बाद वह मौका देखकर मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ गया। हालांकि, नौशाद को नीचे उतारने के बाद उससे पूछताछ जारी है। इस दौरान प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में मोबाइल टावर पर चढ़ा मुस्लिम युवक… प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो