मैनपुरी का रहने वाला है नौशाद, सनातन धर्म अपनाया
युवक की पहचान मैनपुरी के रहने वाले नौशाद के रुप में हुई। नीचे उतारे जाने पर उसने अपनी आपबीती बताई। सीएम योगी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाह रहा था। अपने साथ एक शिकायती भी पत्र लाया था। इसमें लिखा था कि प्रार्थी नौशाद अली मैनपुरी का रहने वाला है। छह साल पहले उसने सनातन धर्म अपना लिया था।मेरे साथ मेरी पत्नी ने भी अपनाया था। मेरे ही धर्म के लोगों ने मेरे उपर झूठा केस दर्ज करवा मुझे जेल में भिजवा दिया। प्रार्थी मैनपुर में मंदिर में ही रहता है और वहां सेवा सफाई का काम करता है। कांवड़ में प्रार्थी ने जल चढ़ाई भी किया था। हमने पुरे मामले की जानकारी कांवड़ा यात्रा शुरू करने से पहले SP को भी दिया था।
सीएम से मिलने से रोकने पर टॉवर पर चढ़ा
बताया कि उनके धर्म के लोगों ने जलभर कर लाए कांवड़ को घर नहीं ले जाने दिया। मंदिर में ही कांवड़ के जल भी रखना पड़ा। सीएम से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाह रहा था। लेकिन, उसे यहां सुरक्षा में तैनात कर्मी सीएम से मिलने से रोकने लगे। जिसके बाद वह मौका देखकर मोबाइल टॉवर पर ही चढ़ गया। हालांकि, नौशाद को नीचे उतारने के बाद उससे पूछताछ जारी है। इस दौरान प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।