scriptgorakhpur news, NE Railway facility for eastern up | वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन दे रही है यात्रियों को ये सुविधा | Patrika News

वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन दे रही है यात्रियों को ये सुविधा

locationगोरखपुरPublished: Nov 08, 2023 09:27:07 am

Submitted by:

anoop shukla

इस विषेष गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, लगेज सह जनरेटर यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन दे रही है यात्रियों को ये सुविधा
वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन दे रही है यात्रियों को ये सुविधा
NE रेलवे : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09101/09102 वडोदरा-गोरखपुर-वडोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2023 दिन प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से तथा 15, 22 एवं 29 नवम्बर, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से तीन फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.