गोरखपुर में फीस नहीं मिली तो ऑपरेशन के बाद लगाया 38 टांके, एक तरफ स्टेपल से दूसरी ओर धागे से सिला
गोरखपुरPublished: Sep 21, 2023 03:46:08 pm
सर्जन की करतूत तब पकड़ी गई जब पीड़ित की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके बाद पहलवान राजवर्धन सिंह की मां रेनू सिंह ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत DM, SSP, CMO से की है।


गोरखपुर में फीस नहीं मिली तो ऑपरेशन के बाद लगाया 38 टांके, एक तरफ स्टेपल से दूसरी ओर धागे से सिला
Gorakhpur news : शहर में एक निजी अस्पताल में सर्जन ने ऑपरेशन के बाद पेशेंट के सीने में 38 टांके लगा दिए। इतना ही नहीं, सर्जन ने एक तरफ स्टेपल से तो दूसरी तरफ धागे से सिल दिया। जबकि पेशेंट रेसलर राज्यवर्धन सिंह का आरोप है कि डॉक्टर ने दो-तीन टांके लगाने की ही बात कही थी। पीड़ित की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद सीने में एक तरफ स्टेप्ल से टाके लगा दिए गए तो दूसरी ओर धागे से सिल दिया गया।