scriptGorakhpur News: railway ki vishesh suvidha | गोरखपुर से चले दक्षिण भारत की सैर करने, रेलवे कर रही विशेष सुविधा | Patrika News

गोरखपुर से चले दक्षिण भारत की सैर करने, रेलवे कर रही विशेष सुविधा

locationगोरखपुरPublished: Sep 13, 2023 10:27:10 am

Submitted by:

anoop shukla

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

Gorakhpur News
गोरखपुर से चले दक्षिण भारत की सैर करने, रेलवे कर रही विशेष सुविधा
Gorakhpur news : गोरखपुर से भारत गौरव ट्रेन से अब आप भी दक्षिण भारत के दर्शन कर सकते हैं। यह सफर 10 रात और 11 दिन का यात्रा होगा। इसके लिए कुल 21,420 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च आएगा। IRCTC के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस दक्षिण भारत यात्रा के दौरान मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) स्थानीय दर्शन (कन्याकुमारी) का दर्शन करा हुया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.