मुख्यमंत्री के शहर में ही बुलडोजर का डर दिखा कर मांग रहा था रंगदारी, खुद को बताया CM सुरक्षा का गार्ड
गोरखपुरPublished: Nov 10, 2023 08:59:38 am
आरोपी के खिलाफ जालसाजी, रंगदारी मांगने की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले भी एक बार वह रंगदारी वसूल चुका था। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिपराइच के समस्तपुर मुड़िला के रहने वाले अजय मोदनवाल उर्फ रवि के रूप में हुई है।


मुख्यमंत्री के शहर में ही बुलडोजर का डर दिखा कर मांग रहा था रंगदारी, खुद को बताया CM सुरक्षा का गार्ड
गोरखपुर। जिले में बुलडोजर का डर दिखाकर एक व्यक्ति ने शहर के एक व्यापारी से रंगदारी वसूल ली। आरोपी ने खुद को सीएम सिक्योरिटी का कर्मचारी बताकर फोन किया और 10 हजार रुपए की मांग की। व्यापारी ने आरोपी को धर्मशाला चौकी के पास बुलाया और बातों में उलझाकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।