बिना तोड़फोड़ के ATM से गायब हो रहे थे रुपए, CCTV फुटेज देख चौंक गए
गोरखपुरPublished: Sep 21, 2023 09:58:01 am
मैनेजर शिवानंदन सिंह ने बताया, उनकी संस्था सरकारी और प्राइवेट बैंको के ATM में कैश रुपए भरने का काम करती है। नंदानगर के SBI ATM में रुपये डाले गए थे। लेकिन, इसके बाद लगातार बैंक में ATM से रुपये नहीं निकलने की कई शिकायतें आ रही थी।


बिना तोड़फोड़ के ATM से गायब हो रहे थे रुपए, CCTV फुटेज देख चौंक गए
Gorakhpur news : महानगर में जालसाजों का एक नया कारनामा सामने आया है। ATM में बिना तोड़फोड़ किए ही जालसाज ने रुपए निकाल लिए। घटना के बाद ATM से रुपए नहीं निकलने की मिल रही शिकायतों की जब बैंक ने जांच की तो CCTV फुटेज देख बैंक अफसरों के भी होश उड़ गए। एक व्यक्ति CCTV फुटेज में एक ही दिन में कई बार रुपए निकालते हुए देखा गया। वह ATM में रुपए निकलने आए अलग-अलग ग्राहकों से भी धोखाधड़ी करते CCTV फुटेज में कैद हो गया।