PM modi Dream Project : जो गांव नदी में विलीन हो चुके हैं, घोटाले बाजों ने वहां भी बनवा दिया शौचालय
गोरखपुरPublished: Aug 31, 2023 09:38:21 am
खड्डा तहसील के गांव शामपुर, सूरजपुर, ज्वालापुर, नरकेलिया, गेठियहवा, दुदही घाट सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांवों को 40-50 साल पहले बड़ी गंडक नदी ने काटकर अपनी धारा में विलय कर लिया। इन गांवों के लोग इधर-उधर विस्थापित हो गये। लेकिन घोटालेबाजों ने कागज पर इन गांवों में भी शौचालय बनवा कर लाखों की धनराशि निकाल ली हैं।


PM modi Dream Project : जो गांव नदी में विलीन हो चुके हैं, घोटाले बाजों ने वहां भी बनवा दिया शौचालय
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में करोड़ों रुपए की सरकारी धनराशि के बंदरबांट का मामला सामने आया है। दरअसल यहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत हजारों शौचालय सिर्फ कागज पर ही बने हैं। इन शौचालयों का जमीन पर कोई अस्तित्व नहीं है। वहीं इनके निर्माण के लिए करोड़ों की धनराशि को संबंधित लोगों ने आपस में बांट लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट "स्वच्छ भारत मिशन" में लूट मचाने के लिए अधिकारियों ने शौचालय निर्माण के लिए बनायी सरकार की गाइड लाइन को ही बदल दिया।