scriptGorakhpur News:shiv tandaw strote | Mahrajganj news : बेबी पार्थवी ने 2.5 मिनट में शिव तांडव स्त्रोत सुना कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड | Patrika News

Mahrajganj news : बेबी पार्थवी ने 2.5 मिनट में शिव तांडव स्त्रोत सुना कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

locationगोरखपुरPublished: Sep 02, 2023 08:49:07 am

Submitted by:

anoop shukla

सिसवा निवासी कपड़ा व्यवसायी गौरव अग्रवाल की 5 वर्षीय बेटी पार्थवी अग्रवाल मलवरी कान्वेंट स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा है। इस अवसर पर पार्थवी के माता-पिता ने कहा कि बिटिया बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। मन्त्र व अध्यात्म के साथ-साथ पढ़ाई में भी खास रुचि है।

Gorakhpur News
Mahrajganj news : बेबी पार्थवी ने 2.5 मिनट में शिव तांडव स्त्रोत सुना कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
Mahrajganj news : '' पूत के पांव पालने में ही दिख जाते है '' इस कहावत को चरितार्थ की क्लास 2 की मासूम छात्रा पार्थवी , जिले के सिसवा बाजार स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल की कक्षा 2 की छात्रा पार्थवी ने 2 मिनट 5 सेकेंड में शिव तांडव स्त्रोत सुना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पार्थवी ने शहर और अपने स्कूल का ही नहीं, बल्कि जिले का नाम रोशन किया। डीएम सत्येंद्र कुमार ने अपने कार्यालय बुलाकर पार्थवी का स्वागत किया। डीएम ने हाथ जोड़कर पार्थवी का अभिवादन भी किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.