scriptgorakhpur news, ssp gorakhpur, DM gorakhpur | 2 सौ रुपए में एक एकड़ जमीन, अंबेडकर जन मोर्चा ने झांसा देकर लोगों को बुलाया धरने में...फ्रांसीसी के शामिल होने से तेज हुई जांच | Patrika News

2 सौ रुपए में एक एकड़ जमीन, अंबेडकर जन मोर्चा ने झांसा देकर लोगों को बुलाया धरने में...फ्रांसीसी के शामिल होने से तेज हुई जांच

locationगोरखपुरPublished: Oct 12, 2023 09:17:29 am

Submitted by:

anoop shukla

फार्म के बदले 100 से 200 रुपये वसूल किए जाने की भी चर्चा है।जांच के दौरान लोगों ने बताया कि उनसे कहा गया था कि जो फार्म नहीं भरेगा, उसे जमीन नहीं मिलेगी। लोगों ने यह समझा कि गोरखपुर आकर ही जमीन मिलेगी। धरने में गोरखपुर एवं आसपास के 15 जिलों के लोगों के शामिल होने की चर्चा है।

 

gorakhpur news
2 सौ रुपए में एक एकड़ जमीन, अंबेडकर जन मोर्चा ने झांसा देकर लोगों को बुलाया धरने में...फ्रांसीसी के शामिल होने से तेज हुई जांच
Gorakhpur : मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में अंबेडकर जन मोर्चा की ओर से आयोजित धरने में विदेशी नागरिक के शामिल होने के बाद जांच तेज कर दी गई है। जांच अधिकारियों वहां आए लोगों से बातचीत में यह पता चला कि उनसे एक फार्म भरवाया गया था, जिसमें जिलाधिकारी से कृषि याेग्य एक-एक एकड़ जमीन दिलाने की मांग थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.