नाबालिग का नासमझ प्रेम, प्रेमी के साथ जब पकड़ी गई तो लगाई हैरान करने वाली गुहार
गोरखपुरPublished: Oct 29, 2023 04:27:38 pm
किशोरी ने पुलिसकर्मियों और घर वालों से गुहार लगाते हुए बोली की मुझे छोड़ दीजिए। मैं प्यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं.... नाबालिग बेटी की यह गुहार सुन वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया। काफी समझाने, बुझाने के बाद वह किसी तरह अपने घर गई।प्रेमी को भी परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।


नाबालिग का नासमझ प्रेम, प्रेमी के साथ जब पकड़ी गई तो लगाई हैरान करने वाली गुहार
गोरखपुर। शनिवार को महराजगंज जिले की एक नाबालिग किशोरी का नासमझ प्रेम इस कदर हावी हुआ को वह प्रेमी युवक के साथ घर छोड़ दिल्ली जाने के लिए निकल पड़ी । किशोरी जब घर में नही मिली तब परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। इस दौरान वह रोडवेज बस से जाते हुए गोरखपुर सीमा में प्रवेश करते ही मेडिकल पुलिस चौकी पर पकड़ ली गई।