scriptgorakhpur news, two truck cattle siezed | पुलिस घेरेबंदी देख दो ट्रक लदे गौवंश छोड़ पशु तस्कर फरार | Patrika News

पुलिस घेरेबंदी देख दो ट्रक लदे गौवंश छोड़ पशु तस्कर फरार

locationगोरखपुरPublished: Oct 12, 2023 10:17:53 am

Submitted by:

anoop shukla

बृहस्पतिवार की भोर में आजमगढ़ की तरफ से पशुओं से लदा दो ट्रक बड़हलगंज के रास्ते बिहार जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सतर्क हो गए। पुलिस ने जब पीछा किया तो पटना चौराहे से आगे बुढ़नपुरा गांव के सामने सड़क पर वाहन छोड़ कर तस्कर भाग निकले।

gorakhpur news
पुलिस घेरेबंदी देख दो ट्रक लदे गौवंश छोड़ पशु तस्कर फरार
Gorakhpur : जिले के बड़हलगंज में दो ट्रक पर लदे गोवंशीय पशु पकड़े गए हैं। गौ तस्कर वाहन छोड़ कर भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की भोर में आजमगढ़ की तरफ से पशुओं से लदा दो ट्रक बड़हलगंज के रास्ते बिहार जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सतर्क हो गए। पुलिस ने जब पीछा किया तो पटना चौराहे से आगे बुढ़नपुरा गांव के सामने सड़क पर वाहन छोड़ कर तस्कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिले में पशु तस्करों का आतंक हमेशा बना रहता है है । बीच शहर से पिकअप पर ये गौवंश उठा कर ले जाते हैं इस दौरान इनके रास्ते में पुलिस भी आ जाती है तो ये तस्कर पुलिस पर भी हमला करने से गुरेज नहीं करते हैं। इसको लेकर पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया। कुशीनगर जिले में पुलिस मुठभेड़ में कई पशु तस्कर घायल भी हुए हैं जिसके बाद इनकी गतिविधियां थोड़ी कम हुई पर एक बार फिर दो ट्रक गौवंश बरामद होना चिंताजनक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.