DDU Gorakhpur University : (State Level Quality Assurance Cell-SLQAC) की सदस्य बनी कुलपति प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुरPublished: Sep 16, 2023 09:10:11 am
प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये शिक्षण संस्थानों का समयार्न्तगत मूल्यांकन कराया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिये शिक्षण संस्थानों के सतत् एवं समयान्तर्गत मूल्यॉकन पर विशेष जोर दिया गया है।


DDU Gorakhpur University : (State Level Quality Assurance Cell-SLQAC) की सदस्य बनी कुलपति प्रो. पूनम टंडन
Gorakhpur news : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (State Level Quality Assurance Cell-SLQAC) का सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया है।