VHP news : राजा दशरथ ने जहां किया था पुत्रेष्ठी यज्ञ , उस मखौड़ा धाम से निकलेगी "ऐतिहासिक शौर्य यात्रा"
गोरखपुरPublished: Sep 02, 2023 09:17:18 pm
यात्रा जिस भी जिले में जाएगी वहां के बलिदानी स्मारक स्थल पर अवश्य जाएगी जैसे जिला चौरी चौरा के शहीद स्मारक एवं गोरखपुर के जिला जेल पर जाएगी और वहां पर सभा होगी।


VHP news : राजा दशरथ ने जहां किया था पुत्रेष्ठी यज्ञ , उस मखौड़ा धाम से निकलेगी
Gorakhpur news : विश्व हिंदू परिषद, गोरक्ष प्रांत के सभी जिलो के पदाधिकारीयों की एक बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय कचहरी बस स्टेशन गोरखपुर पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री नागेंद्र एवं प्रांत सह मंत्री सगुण और मंगल चौबे ने राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।बैठक में बजरंग दल के बड़े कार्यक्रम शौर्य जागरण यात्रा के संदर्भ में योजना रचना बनाई गई साथ में स्थापना दिवस समेत अन्य कार्यक्रमों के विषय में भी चर्चा हुई।