scriptGorakhpur News: vhp ka sthapna diwas manaya gaya | VHP Gorakhpur Mahanagar : विश्व हिंदू परिषद का 59 वा स्थापना दिवस मनाया गया | Patrika News

VHP Gorakhpur Mahanagar : विश्व हिंदू परिषद का 59 वा स्थापना दिवस मनाया गया

locationगोरखपुरPublished: Sep 08, 2023 04:39:13 pm

Submitted by:

anoop shukla

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राम मंदिर आंदोलन की चर्चा कर , कारसेवा में बलिदान दिए कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी गई।

gorakhpur news
VHP Gorakhpur Mahanagar : विश्व हिंदू परिषद का 59 वा स्थापना दिवस मनाया गया
Gorakhpur news : विश्व हिंदू परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा सूरजकुंड धाम सरोवर पर 59 वे विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया गया , इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत के कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला , अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सूर्य नगर के नगर संघचालक हरि नारायण विश्वकर्मा एवं महानगर के संगठन मंत्री सोमेश द्वारा किया गया । इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राम मंदिर आंदोलन की चर्चा कर , कारसेवा में बलिदान दिए कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा की आज विहिप सामाजिक समरसता, गौ हत्या, लव जिहाद जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीरता से कार्य कर रहा है। इस दौरान बड़े पैमाने पर विहिप आगे चलकर शुद्धि यज्ञ कर घर वापसी का कार्यक्रम चलाकर सनातन धर्म में लोगों की वापसी कराएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.