scriptGorakhpur News: wakil aur police sanghrash | Deoria news : हापुड़ की घटना पर प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने सिपाही को पीटा, 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज | Patrika News

Deoria news : हापुड़ की घटना पर प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने सिपाही को पीटा, 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज

locationगोरखपुरPublished: Aug 31, 2023 07:36:06 pm

Submitted by:

anoop shukla

प्रदर्शन का वीडियो बना रहे कोतवाली के एक सिपाही को अधिवक्ता ने पीट दिया। वीडियो में वकील सिपाही को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। आक्रोशित अधिवक्ताओं को हमलावर देखकर पुलिस ने बैकफुट पर जाना पड़ा। तनाव बढ़ता देखकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

Gorakhpur News
Deoria news : हापुड़ की घटना पर प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने सिपाही को पीटा, 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज
Deoria news : हापुड़ में वकीलों पर केस और लाठीचार्ज को देवरिया में विरोध कर रहे वकील ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। हापुड़ की घटना के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।अधिवक्ताओं ने सुबह दीवानी न्यायालय गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं के साथ कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.