
गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज में शनिवार की सुबह एक दबंग ने विधवा महिला के गेट को हथौड़े और कटर मशीन से काटकर गिरा दिया। विरोध करने पर उसके बेटे को हथौड़े से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोप है कि दबंग के एक रिश्तेदार पिस्टल दिखाकर पीड़ितों को डरा रहे थे।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के पादरी बाजार मुख्य सड़क स्थित शिवपुर सहबाजगंज निवासी विधवा उर्मिला देवी का जमीन है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मिला था।निर्माण शुरू कराया तो बगल के एक मनबढ़ ने अपनी जमीन बता कर काम रोक दिया। जिसको लेकर कई बार तहसील और थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तभी से उस जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।
आरोप है कि शनिवार सुबह नौ बजे आरोपी अपने रिश्तेदारों को लेकर पीड़िता के गेट को कटर मशीन और हथौड़े से तोड़वा रहा था। पीड़िता ने मना किया तो उसके एक रिश्तेदार ने कमर से शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाकर डराने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के बेटे विकास कुमार को ईंट डंडे और हथौड़े से सिर पर मारकर कर जख्मी कर दिया।आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी ने नगर निगम की जमीन पर ही दुकान बनाई है। मुख्य मार्ग पर होने की वजह से उस दुकान की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक होगी।
Updated on:
29 Oct 2024 08:55 pm
Published on:
15 Sept 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
