विधवा का गेट तोड़ कर गिराया दबंग, बेटे को हथौड़े से पीटा
जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के पादरी बाजार मुख्य सड़क स्थित शिवपुर सहबाजगंज निवासी विधवा उर्मिला देवी का जमीन है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मिला था।निर्माण शुरू कराया तो बगल के एक मनबढ़ ने अपनी जमीन बता कर काम रोक दिया। जिसको लेकर कई बार तहसील और थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तभी से उस जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।
पीड़ितों को पिस्टल दिखा कर धमका रहा था आरोपी का रिश्तेदार
आरोप है कि शनिवार सुबह नौ बजे आरोपी अपने रिश्तेदारों को लेकर पीड़िता के गेट को कटर मशीन और हथौड़े से तोड़वा रहा था। पीड़िता ने मना किया तो उसके एक रिश्तेदार ने कमर से शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाकर डराने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के बेटे विकास कुमार को ईंट डंडे और हथौड़े से सिर पर मारकर कर जख्मी कर दिया।आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी ने नगर निगम की जमीन पर ही दुकान बनाई है। मुख्य मार्ग पर होने की वजह से उस दुकान की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक होगी।