scriptगोरखपुर यूनिवर्सिटी इस बार नहीं कराएगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा | Gorakhpur University not Organised joint Entrence Exam in Lockdown | Patrika News

गोरखपुर यूनिवर्सिटी इस बार नहीं कराएगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा

locationगोरखपुरPublished: May 27, 2020 10:33:18 pm

बैठक में लिया गया फैसला।

Ddu

गोरखपुर युनिवर्सिटी

गोरखपुर. दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (डीडीयू) गोरखपुर ने कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। यानि इस साल डीडीयू से संबद्ध कॉलेजों के छात्र स्नातक में सीधे प्रवेश ले सकेंगे। यह फैसला कुलपति प्रो. विजय कृष्ण की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।

इसे भी पढ़ें

टिड्डी दल की दहशत, प्रशासन सतर्क, बचाव के लिए किसानों को किया जा रहा जागरूक

बैठक यह भी निर्णय हुआ कि केवल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एक्जाम लिये जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा कराएगा। मीडिया प्रभारी प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि जून के पहले हफ्ते में प्रवेश के लिढक्षए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

 

दरअसल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन में छात्रों की इतनी अधिक भीड़ होती है कि उसमें सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का पालन करा पाना मुमकिन नहीं। इसको देखते हुए ही बैठक में यह फैसला लिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो