scriptकोरोना के चलते Gorakhpur University व संबद्घ काॅलेजों की ऑफलाइन कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद | Gorakhpur University Offline Classes Closed Till 30 April Due to COVID | Patrika News

कोरोना के चलते Gorakhpur University व संबद्घ काॅलेजों की ऑफलाइन कक्षाएं 30 अप्रैल तक बंद

locationगोरखपुरPublished: Apr 14, 2021 09:03:11 pm

Gorakhpur University Offline Classes Closed कर दी गई हैं। साथ ही इससे संबद्व काॅलेजों की पढ़ाई भी 30 तक बंद की गई है। इस अवधि के दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी।

Ddu

गोरखपुर युनिवर्सिटी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। यूपी में Corona Second Wave काफी तेजी से पांव पसार रहा है। गोरखपुर में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद रोज नए रिकाॅर्ड बना रही है। तेजी से बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय युनिवर्सिटी गोरखपुर (Deen Dayal Upadhyay University Gorakhpur) यानि गोरखपुर युनवर्सिटी की ऑफलाइन कक्षाओं (Gorakhpur University Offline Classes Closed) को बंद कर दिया गया है। युनिवर्सिटी ही नहीं उससे संबद्व काॅलेजों में भी पढ़ाई 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। गोरखपुर युनिवर्सिटी के कुलसचिव ने इसकी सूचना जारी की है। हालांकेि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

इसे भी पढ़ें- घर बैठे परीक्षा लेगा ये विश्वविद्यालय, मोबाइल से भी दे सकेंगे परीक्षा


बताते चलें कि गोरखपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 24 घंटे में 572 कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बीआरडी मेडिकल काॅलेज (BRD Medical College) में डीडीयू के एक शिक्षक शरद चंद्र श्रीवास्तव का निधन हो गया। कोविड प्रोटोकाॅल के तहत राप्तीनगर के राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पत्नी और दो बच्चे भी कोरोना पाॅजिटिव हैं। बताते चलें कि विश्वविद्यालय के करीब दर्जन भर शिक्षक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। गोरखपुर में संक्रमिताें का आंकड़ा 24968 पहुंच चुका है। इनमें से 21617 स्वस्थ हुए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की तादाद 2976 है। गोरखपुर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी 375 तक पहुंच गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो