scriptGotakhpur police: एनकाउंटर में शातिर टप्पेबाज घायल, साथी फरार | Patrika News
गोरखपुर

Gotakhpur police: एनकाउंटर में शातिर टप्पेबाज घायल, साथी फरार

गुलरिहा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।वही उसका एक साथी मौके से फरार होने के कामयाब रहा।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।घायल बदमाश के ऊपर 15 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम करन डोम हैं।जो कैंट थाने से 10000 का इनामी और गैंगस्टर भी है।उसका दूसरा साथी अर्जुन भी गुलरिया थाने का वांछित अभियुक्त हैं।

गोरखपुरAug 13, 2024 / 09:01 am

anoop shukla

सोमवार की रात जिले के गुलरिहा इलाके में बरगदही के पास 8:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी गैंगस्टर करन पकड़ा गया।उसके पैर में गोली लगी है। उसका एक साथी फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। करन गुलरिहा थाने में लूट और टप्पेबाजी के केस में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने दस हजार का इनाम रखा था। इसपर कैंट थाने में गैंगस्टर का केस था। शहर के विभिन्न थानों में 12 से अधिक केस दर्ज हैं।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बदमाश करन राजघाट थाना क्षेत्र में बसंतपुर बिजली पावर हाउस के पास रहता है। वर्तमान में वह देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की मछली मंडी के पास स्थित अपने चाचा के घर रह रहा था। देवरिया से ही आकर वह जिले में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देता था।
एसपी सिटी ने बताया कि गुलरिहा इलाके में रात में वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक बाइक से दो लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह चकमा देकर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने अगले चेकपोस्ट बरगदही की पुलिस को सूचना देकर अलर्ट और पीछा शुरू कर दिया।
बाइक सवार बदमाश बरगदही चेक पोस्ट से पहले नहर वाले रोड पर मुड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर घेराबंदी शुरू की तो बाइक पर बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर गया। वहीं बाइक चला रहा साथी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार भागने वाले बदमाश की पहचान लूट और टप्पेबाजी के केस में करन के साथ वांछित उसके साथी लक्ष्मण के रूप में हुई।

Hindi News/ Gorakhpur / Gotakhpur police: एनकाउंटर में शातिर टप्पेबाज घायल, साथी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो