scriptHospital running illegally in Gorakhpur, untrained do treatment | गोरखपुर: बारहवीं पास अप्रशिक्षित स्टॉफ कर रहें गर्भवती व बच्चेदानी का ऑपरेशन | Patrika News

गोरखपुर: बारहवीं पास अप्रशिक्षित स्टॉफ कर रहें गर्भवती व बच्चेदानी का ऑपरेशन

locationगोरखपुरPublished: Feb 09, 2023 07:18:57 am

Submitted by:

Ankur Singh

गोरखपुर में कई ऐसे अस्पताल है जो अवैध तरीके से चल रहें हैं। जहां कई लोग बिना डिग्री के इलाज कर रहें।

ggmg.jpg
जिले में कई ऐसे अवैध अस्पताल है जो बगैर रजिस्टर डॉ. के चलाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि जिले के ही भटहट स्थित सत्यम हॉस्पिटल में 4 जनवरी को एक गर्भवती महिला की गर्भपात करने के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया तो फिर भटहट में ही मीरा अस्पताल नामक एक और बगैर पंजीकृत अस्पताल का मामला सामने आया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.