Gorakhpur News : पत्नी के बुलाने पर गया था ससुराल....सुबह खून से लथपथ मिला खेत में
गोरखपुरPublished: Aug 17, 2023 09:56:57 pm
सुरेश की पत्नी का धर्मराज से काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। रिश्तेदार होने की वजह से उसका सुरेश के घर आना-जाना लगा रहता था। धर्मराज को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो घटना का पर्दाफाश हुआ। इसमें रेशमा के भाईयों का कोई हाथ नहीं है। वह अपने रिश्तेदार अमर के साथ घटना को अंजाम दिया था।


Gorakhpur News : पत्नी के बुलाने पर गया था ससुराल....सुबह खून से लथपथ मिला खेत में
Gorakhpur News : जिले में प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति का सिर पत्नी और उसके प्रेमी ने कूंच कर बेहोशी की हालत में फेंक दिए। ग्रामीणों ने जब खेत में घायल पड़े युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की और इस घटना में शामिल पत्नी, प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।