Navratri Special: पूर्वांचल में मां तरकुहली देवी भक्तों को आस्था का केंद्र हैं, जानिए क्या है मान्यता...
गोरखपुरPublished: Oct 15, 2023 12:31:56 pm
गोरखपुर: तरकुलहा देवी का मंदिर चौरीचौरा से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। पूर्वांचल में मां तरकुलही देवी को बहुत आस्था है। आइये जानते हैं क्या है इसकी मान्यता...
गोरखपुर: तरकुलहा देवी का मंदिर चौरीचौरा से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। पूर्वांचल में मां तरकुलही देवी को बहुत आस्था है। यहां की मान्यता है कि क्रांतिकारी बाबू बंधु सिंह को मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त था। वह यहां के घने जंगलों में रहकर माता की पूजा अर्चना करते थे और देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए अंग्रेजों की बलि माता को चढ़ाते थे।
बाबू बंधु सिंह , शिवाजी की गुरिल्ला पद्धति से अंग्रेजी पर हमला करते थे। इसीलिए उनसे अंग्रेज भी डरते थे, पर एक दिन अंग्रेजों ने धोखे से उनको पकड़ लिया और फांसी की सजा सुना दी।