गोरखपुर

Indian Hockey Team भारतीय हाॅकी टीम का नैरोबी में नेतृत्व करेगा किसान का बेटा

भारतीय जूनियर हाॅकी टीम के कप्तान (Indian Hockey Junior Team New captain) बनाए गए आदित्य सिंह
नैरोबी (Nairobi) में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट (International Hockey tournament) में भाग ले रही भारतीय टीम के कप्तान होंगे आदित्य
22 जुलाई से दो अगस्त तक प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुरJul 19, 2019 / 12:49 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

भारतीय हाॅकी टीम जूनियर की कप्तानी करेगा देवरिया का लाल

गोरखपुर क्षेत्र के युवा पूरे देश में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। अब खेल के क्षेत्र में गोरखपुर को उपलब्धि हासिल हुई है। यहां के हाॅकी खिलाड़ी आदित्य सिंह( Hockey player Aditya Singh) को भारतीय हाॅकी जूनियर टीम का कप्तान (Indian Hockey Junior team captain)बनाया गया है। जूनियर टीम नैरोबी (nairobi) में होने वाली अंतरराष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता (International Hockey tournament) में भाग लेने जा रही है। इंटरनेशनल हाॅकी टूर्नामेंट 22 जुुलाई से दो अगस्त तक आयोजित है।
 

भारतीय जूनियर हाॅकी टीम के कप्तान बनाए गए आदित्य सिंह( Indian Hockey Junior Team Captain Aditya Singh) ने हाॅकी की दीक्षा गोरखपुर में ली है। मूल रूप से देवरिया के बरहज क्षेत्र के निवासी आदित्य सिंह एक सामान्य किसान परिवार से हैं। पिता चिंतामणि सिंह किसानी करते हैं जबकि मां मीना देवी गृहणी हैं। आदित्य सिंह का हाॅकी से बचपन से ही लगाव रहा है। किसान पिता भी अपने बच्चों के सपने को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यथा संभव देवरिया में हाॅकी का प्रशिक्षण (Hockey coaching)दिलाया। इसके बाद आदित्य गोरखपुर आ गए। यहां उन्होंने लक्ष्य खेल अकादमी (Lakshya Sports Academy) में कोच शादाब खान (Coach Shadab Khan) से प्रशिक्षण लिया। 2014 में आदित्य का चयन लखनउ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज( Guru Govind singh Sports college Lucknow) में हो गया। दो साल बाद 20116 में आदित्य सिंह का चयन नेशनल हाॅकी अकादमी ( National Hockey academy New delhi)नई दिल्ली में हो गया। यहां उनके खेल में और निखार आया और व राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने लगे। इस बार उनको जूनियर हाॅकी टीम की कमान मिली है।
अपनी माटी के लाल आदित्य सिंह की इस उपलब्धि पर डाॅ.राजेश यादव, डाॅ.त्रिलोक रंजन, प्रेम माया, डाॅ.मुदित आदि ने हर्ष जताया है।
 

Home / Gorakhpur / Indian Hockey Team भारतीय हाॅकी टीम का नैरोबी में नेतृत्व करेगा किसान का बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.