scriptइस स्टेशन अब नहीं जाएंगी ये ट्रेनें, जानिए इन प्रमुख ट्रेनों के अब परिवर्तित मार्ग | Indian railway changes its three dozen train routes, know all about | Patrika News

इस स्टेशन अब नहीं जाएंगी ये ट्रेनें, जानिए इन प्रमुख ट्रेनों के अब परिवर्तित मार्ग

locationगोरखपुरPublished: Nov 14, 2018 01:01:59 am

Railway important news

kota news

Train

रेलवे ने अपनी दर्जनों ट्रेनों के रूटों में व्यापक परिवर्तन किए हैं। कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होने से लखनऊ जंक्शन से होकर जाने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्ते से ले जाया जाएगा। इन ट्रेनों को नए परिवर्तित मार्ग पर चलाया जा रहा है। नए परिवर्तन से कर्इ दर्जन ट्रेनें अब लखनउ जंक्शन न जाकर दूसरे रूट से निकल जाएंगी।
रेलवे के अनुसार बाराबंकी-मल्हौर-लखनऊ जंक्शन-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल की जगह अब कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएंगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बदले हुए रूट पर चलने वाली ट्रेनों को बादशाहनगर व ऐशबाग में ठहराव किया गया है ताकि लखनऊ आने जाने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।
इन ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किए गए

– 12541/12542 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।

– 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस।

-12511/12512 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस।

– 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस।

– 15015/15016 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।

-19038/19037 गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस।
– 15101/15102 छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस।

– 18191/18192 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस।

– 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस।

– 19040/19039 मुजफ्फरपुर-बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस।

– 12521/12522 बरौनी-एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस।

– 15101/15102 छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस।
– 18191/18192 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस।

– 11016/11015 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस।

– 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस।

– 12565/12566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

– 12553/12554 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस।
– 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो