scriptराज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने किया नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय | Jayprakash nishad files nomination for rajyasabha upchunav | Patrika News

राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने किया नामांकन, निर्विरोध चुना जाना तय

locationगोरखपुरPublished: Aug 13, 2020 06:10:54 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई यूपी से राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।

Rajyasabha upchunav

Rajyasabha upchunav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता बेनी प्रसाद वर्मा (Beni Prasad Maurya) के निधन से खाली हुई यूपी से राज्यसभा सीट पर उपचुनाव (Rajyasabha upchunav) होने हैं। इसके लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी जयप्रकाश निषाद (Jayprakash Nishad) ने सीएम योगी (CM Yogi ) व समस्त बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। राज्यसभा उपचुनाव 24 अगस्त को होना है। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। राज्यसभा नामांकन के दौरान सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य, जेपीएस राठौर और विजय बहादुर पाठक सहित कई नेता भी मौजूद रहे। सभी ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के कार्यालय में उनसे शिष्टाचार भेंट की। जयप्रकाश निषाद ने सभी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया व सीएम योगी का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व मंत्रीगणों को पुस्तक भी भेंट की। जयप्रकाश निषाद का निर्विरोध चुनाव जीतना तय माना जा रहा है। उनका कार्यकाल मई 2022 तक रहेगा।
ये भी पढ़ें- मरने के बाद भी यहां शिक्षक को मिलती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी हुआ

जयप्रकाश गोरखपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2012 में चौरीचौरा असेंबली सीट से विधायक रह चुके थे। वह सपा में भी रह चुके हैं। जयप्रकाश ने 2018 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल ब्राह्मण वोटों को लुभाने की जुगत में लगे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो