Gorakhpur News: ओवरटेक करने के चक्कर में कांवड़िए को मारी ठोकर, कार चालक ने लहराया तमंचा
गोरखपुरPublished: Jul 23, 2023 12:49:31 pm
Gorakhpur News: गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर झूमते गाते जा रहे कांवरियों को एक कार ने टक्कर ने मार दी। टक्कर मारने के बाद कार में बैठे शख्स ने तमंचा भी लहराया।
Gorakhpur News: सोमवार को शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कांवड़िए शनिवार से ही पैदल निकल पड़े हैं। गोरखपुर से वाराणसी हाईवे पर भी कांवड़िए के जत्थे नाचते, गाते जा रहे थे। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर सेवई बाजार के पास कार की चपेट में आकर एक कांवड़िया घायल हो गया, इसके बाद उसके साथियों ने कार को घेर लिया । आरोप है कि इसके बाद कार में बैठा एक युवक तमंचा निकालकर लहराने लगा। इससे कांवड़ियों का जत्था उग्र हो गया और कार में तोड़फोड़ करने लगा। पुलिस ने उन्हें शांत कराते हुए कार सवार पांच युवकों को हिरासत में लेकर थाने भिजवाया गया। घायल कांवड़िया का उपचार कराकर जत्थे को आगे रवाना किया। गाड़ी पर लिखे नंबर के अनुसार वह उत्तराखंड की बताई जा रही है।