KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचे खान सर, खोला 107 करोड़ के ऑफर का राज
गोरखपुरPublished: Sep 28, 2023 11:54:14 am
Khan Sir in KBC 15: खान सर की इस कहानी को सुनने के बाद ‘KBC’ के शो में अमिताभ बच्चन ने अपनी कुर्सी से उठकर उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया।
Khan Sir in KBC 15: यूट्यूब के मशहूर टीचर में से एक खान सर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके पढ़ाने का स्टाइल काफी फेमस है। स्टूडेंट्स के अलावा खान सर के वीडिओज आम लोग भी काफी चाव से देखते हैं।