गोरखपुर

कोलकाता के लिये 8 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, सप्ताह में 5 दिन चलेगी डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

हर मंगलवार को चलेगी आजमगढ़ कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Azamgarh Kolkata Spacial Train)
18 फरवरी से बढ़ सप्ताह में पांच दिन चलेगी Dibrugarh Rajdhani Express
 

गोरखपुरFeb 04, 2021 / 11:57 am

रफतउद्दीन फरीद

train

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. कोलकाता और दिल्ली जाने वालों के लिये खुशखबरी है। रेलवे ने ट्रेनों परिचालन को पटरी पर लाने और यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कोलकाता जाने वालों के लिये आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल (Azamgarh Kolkata Spacial Train) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन आठ फरवरी से चलाई जाएगी। इसके अलावा डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस (Dibrugarh Rajdhani Express) को भी सप्ताह में एक दिन के बजाय अकब पांच दिन चलाया जाएगा।


कोलकाता जाने के लिये 03137 कोलकाता आजमगढ़ वीकली स्पेशल ट्रेन आठ फरवरी से अगली सूचना तक हर सोमवार को संचालित होगी। इसी तरह 03138 आजमगढ कोलकाता वीकली स्पेशल 9 फरवरी से हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे और इसमें यात्रा के लिये कोविड नियमों का पालन जरूरी होगा।


इसी तरह डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है। अब ये ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी। एनईआर के एपीआरओ के मुताबिक 02503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस 16 फरवरी से हर रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इसी तरह 02504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 19 फरवरी से हर सेामवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

Home / Gorakhpur / कोलकाता के लिये 8 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, सप्ताह में 5 दिन चलेगी डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.