गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का नाम प्रेम यादव और अशोक चौधरी है, जो क्रमश: ग्राम झवटिया, थाना भितहां जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार) और ग्राम सेरहवा, टोला मुरहवा, थाना चिउटहां, जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार) के निवासी हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह गांजा बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भितहां थाना क्षेत्र के ही रुपहीटांड़ निवासी संजय बिंद तथा संदेश बिंद के कहने पर उड़ीसा से ला रहे थे। इसका भुगतान किसी अन्य माध्यम से किया जाता है। यह लोग मात्र वहां गाड़ी लेकर आते-जाते हैं, जिसके बदले में उन्हें अच्छी रकम मिल जाती है। बताया कि इससे पहले भी कई बार उड़ीसा से गांजा लाकर संजय बिंद और संदेश बिंद के घर पहुंचाए हैं।
एसपी ने बताया कि इतने बड़े खुलासा में नेबुआ नौरंगिया थाने के एसओ गिरिजेश कुमार उपाध्याय, एसआई राघवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, कांस्टेबल विनोद यादव और मनोज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।