scriptदोस्ती भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी हो | Lord Krishna and Sudama friendship is like | Patrika News
जयपुर

दोस्ती भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी हो

अखिल भारतीय मीणा समाज के वार्षिकोत्सव के तहत यहां बायपास रोड स्थित भगवान मत्स्य मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की शनिवार को पूर्णाहुति हुई। रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जयपुरFeb 21, 2016 / 04:58 am

afjal

अखिल भारतीय मीणा समाज के वार्षिकोत्सव के तहत यहां बायपास रोड स्थित भगवान मत्स्य मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की शनिवार को पूर्णाहुति हुई। रविवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी।

संत जगदीशपुरी ने कहा कि यदि मन में बुरे विचार आए तो समझना चाहिए कि विनाश करीब आ गया। उन्होंने कहा कि दोस्ती भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी हो। अंत में सामूहिक महाआरती की गई। मंदिर परिसर में दोपहर को समाज के लोगों ने सपत्नीक आहुतियां दी। 

समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे कुंभा स्टेडियम से रैली रवाना होगी। जो सर्किट हाउस, कोटा रोड, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, लंकागेट रोड से मंडी के सामने होते हुए बायपास मंदिर पहुंचेगी। 

जहां समारोह में मुख्य अतिथि दौसा सांसद हरीशचंद्र मीना होंगे। अध्यक्षता विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा करेंगे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, मनोहरथाना के विधायक कंवरलाल मीणा, किशनगंज के ललित मीणा, उपमहानिरीक्षक (जेल) उदयपुर उच्छब लाल छानवाल, ज्वाइंट कमिश्नर इनकमटेक्स राजेश मीणा, चीफ पर्सनल (रेलवे) राजेश मीणा, चीफ टे्रक इंजीनियर (रेलवे) रामकिशन मीणा व आईपीएस किशनसहाय मीणा होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो