Love Affair on Free-Fire: ऑनलाइन गेम्स बने डेटिंग एप, पहले PUBG अब Free-Fire पर हुआ 'इश्क', परिवार छोड़कर कहां गई लड़की?
गोरखपुरPublished: Aug 03, 2023 04:04:40 pm
Love Affair on Free-Fire: पिछले कई हफ़्तों से सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी चर्चा में बनी हुई है। ऑनलाइन गेम खेलते खेलते प्यार होना जैसे आम हो गया है। ठीक इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमे एक लड़की को Free-Fire गेम खेलते हुए एक लड़के से प्यार हो गया।
Love Affair on Free-Fire:
ऑनलाइन गेमिंग का नशा युवाओं में ऐसा चढ़ गया है की उन्हें ऐसे गेम्स की गहरी लत लग गई है।गेमिंग के इस वर्चुअल वर्ल्ड में जब लोग एक दूसरे से मिलते हैं तो कभी कभी ज्यादा करीब हो जाते हैं। सचिन-सीमा के PUBG प्रेम के बाद इसी तरह की एक और घटना सामने आई जब एक लड़की को FreeFire खेलते हुए एक लड़के से प्यार हो जाता है। ये है पूरी घटना।