scriptअब गोरखपुर में दहाड़ेगी यूपी पुलिस का शेरनी दस्ता, सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी ने महिला पुलिसकर्मियों को दी सौगात | Lucknow Gorakhpur Yogi UP Police Sherni Dasta squad 100 scooters gift | Patrika News

अब गोरखपुर में दहाड़ेगी यूपी पुलिस का शेरनी दस्ता, सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी ने महिला पुलिसकर्मियों को दी सौगात

locationगोरखपुरPublished: Jul 06, 2020 02:41:54 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

गोरखपुर की जनता को सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी ने एक तोहफा दिया। आज से गोरखपुर पुलिस के पास अब शेरनी दस्ते होगा।

अब गोरखपुर में दहाड़ेगी यूपी पुलिस का शेरनी दस्ता, सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी ने महिला पुलिसकर्मियों को दी सौगात

अब गोरखपुर में दहाड़ेगी यूपी पुलिस का शेरनी दस्ता, सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी ने महिला पुलिसकर्मियों को दी सौगात

लखनऊ. गोरखपुर की जनता को सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी ने एक तोहफा दिया। आज से गोरखपुर पुलिस के पास अब शेरनी दस्ते होगा। इन 100 शेरनियों की दहाड़ के से अपराधियों और शोहदों से दिल अब कांप जाया करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर की महिला पुलिसकर्मियों 100 स्‍कूटर सौंपा। अब तक गश्‍त के लिए स्‍वयं के वाहन या थाने की गाड़ी पर निर्भर रहने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सावन के महीने में यह बड़ी सौगात मिली।
सावन के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों के शेरनी दस्‍ते को 100 स्‍कूटर सौंपकर रवाना किया। गोरखपुर 28 थाने है, जिनमें दो-दो स्‍कूटर दिए जाएंगे। अन्‍य स्‍कूटर पुलिस लाइन और महिला थाने में रहेंगे। अपराधियों और शोहदों से निपटने के लिए गोरखपुर पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों का यह शेरनी दस्‍ता अब इन स्‍कूटरों से गश्‍त करेगा।
शहर से लेकर गांवों तक महिला पुलिसकर्मियों को अब तक गश्‍त में काफी दिक्‍कत होती थी। ज्यादातर उन्हें किसी प्वाइंट पर तैनात किया जाता था या थाने के वाहनों पर ही उनकी निर्भरता दिखती थी। महिला अपराध की वारदातों के वक्त यह महसूस किया जाता था कि महिला पुलिसकर्मियों की गश्त जरूरी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे महिला अपराधों जुड़ी तमाम अपराधिक गतिविधियां पर कुछ रोक लगेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो