फिल्मी डॉन से कम नहीं था इस माफिया का भौकाल, पुलिस भी खाती थी खौफ, अब योगी का एक्शन देख कोर्ट में किया सरेंडर
गोरखपुरPublished: May 26, 2023 04:27:54 pm
Mafia Sudhir Singh Story: गोरखपुर पुलिस के अनुसार, मोस्ट वॉन्टेड माफिया सुधीर कुमार सिंह के खिलाफ गीडा, कैंट सहित तमाम थानों में मुकदमे दर्ज हैं। गीडा थाने के इस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ गुंडा-गैंगस्टर एक्ट के तहत भी पुलिस कानूनी एक्शन लिए बैठी हुई थी।


मोस्ट वॉन्टेड माफिया सुधीर कुमार सिंह
Mafia Sudhir Singh Story: एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज हुआ करता था। हर जिले में एक माफिया रहता था। लेकिन जब साल 2017 में सीएम योगी की एंट्री हुई तो कई माफिया अपने कुनबे को छोड़ भाग गए। वहीं कई माफिया थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। लेकिन कुछ ऐसे भी माफिया हैं, जिसे सरकार आज भी तलाश कर रही है। इसी बीच गोरखपुर के माफिया डॉन सुधीर सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।