scriptMega mock drill in Gorakhpur मेगा माॅक ड्रिल में लोगों को बाढ़ से बचाव के गुर सीखाए गए | Mega mock drill in gorakhpur, villagers trained to rescue in flood | Patrika News

Mega mock drill in Gorakhpur मेगा माॅक ड्रिल में लोगों को बाढ़ से बचाव के गुर सीखाए गए

locationगोरखपुरPublished: Jul 12, 2019 07:59:06 pm

बाढ़ (flood) से होने वाली जनहानि को न्यून करने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) का अभियान
स्थानीय संसाधनों के बल पर अधिक से अधिक लोगों की मदद कैसे की जाए यह बताया
बांसगांव तहसील के मलाव में हुआ मेगा माॅक ड्रिल (Mega Mock drill)

mega mock drill

mega mock drill

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में मेगा माॅक ड्रिल (Mega Mock drill for flood) कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बचाव के गुर सीखाए गए। एनडीआरएफ व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आयोजित इस मेगा माॅक ड्रिल में बाढ़ से पूर्व व बाढ़ के बाद अपनायी जाने वाली सावधानियों के साथ बाढ़ के दौरान बचाव के तरीके बताए गए।
यह भी पढ़ें

बसपा को इस कद्दावर नेता ने बोला बाॅय, टिकट कटने से आहत होकर मंच से ही कर दिया ऐलान

बांसगांव तहसील के मलाव गांव में एनडीआरएफ व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को स्थानीय संसाधनों के साथ बाढ़ जैसी आपदा से निपटने व जान माल की सुरक्षा की विधियों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। टीम ने डेमा करके लोगों को डूबते व्यक्ति को बचाने के तरीके बताए यथा कैसे किसी डूबते को पानी में गए बगैर बचाया जाए या पानी में जाकर उसे कैसे बचाया जाए। आपदा प्रबंधन टीम ने बाढ़ के दौरान घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के पूर्व कैसे प्राथमिक उपचार में सहायता की जाए यह भी बताया।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भी तीन अधिकारियों को किया निलंबित

mega mock drill
IMAGE CREDIT: Dheerendra Gopal
एनडीआरएफ के डीपी चंद्रा ने बताया कि इस मेगा माॅक ड्रिल (Mega Mock drill for flood) का मुख्य उद्देश्य लोगों को आपदा से निपटने की जानकारियों से अवगत कराना है ताकि लोग डरे बगैर स्थानीय संसाधनों से खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित कर सकें।
यह भी पढ़ें

तेवर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ इतने अधिकारियों को हटाए जाने का आदेश, हड़कंप

mega mock drill
IMAGE CREDIT: Dheerendra Gopal
इस प्रशिक्षण में एसडीएम अरुण कुमार मिश्र, तहसीलदार संजय कुमार अग्रहरि, सीओ नीतेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री के शहर में होमगार्ड की मौत, जिले के एक पुलिस अधिकारी पर बड़ा आरोप


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो