scriptMarathon गोरखपुर मैराथनः सनी लियोनी, मिल्खा सिंह, गीता फोगाट होंगे आकर्षण का केंद्र | Milkha Singh, SunnyLeone will be centre of attraction in Marathon | Patrika News

Marathon गोरखपुर मैराथनः सनी लियोनी, मिल्खा सिंह, गीता फोगाट होंगे आकर्षण का केंद्र

locationगोरखपुरPublished: Apr 20, 2018 02:31:45 am

29 जुलाई को आयोजित गोरखपुर मैराथन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के शहर में गोरखपुर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए होने वाले इस मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। सबसे खास बात यह कि खेल जगह की हस्तियों चेतन चैहान, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, गीता फोगाट समेत फिल्मी हस्तियां मिलिंद सोमण, सिने अभिनेत्री सनी लियोनी तक प्रतिभाग करेंगी।
गोरखपुर में इंडियन स्पाईकर द्वारा होने वाला यह मैराथन 29 जुलाई को आयोजित है।
गोरखपुर की इन सड़कों पर दौडेंगे धावक, इस महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

मैराथन कुल 42 किलोमीटर का होता है। गोरखपुर मैराथन का प्रारंभ रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से काली मंदिर , गोलघर, अंबेडकर चैराहा, छात्रसंघ चैराहा, पैडलेगंज चैराहा, सर्किट हाउस होते हुए सहारा स्टेट तक एवं फिर से उसी मार्ग से वापसी कर रीजनल स्टेडियम में समाप्त होगा। इस मैराथन में छोटे बच्चे से लगाए बुजुर्ग व महिलाएं शामिल हो सकेंगी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
ये हस्तियां होंगी आकर्षण का केंद्र
फ्लाईंग सिख मिल्खा सिंह, पहलवान गीता फोगाट, पहली भारती महिला स्कीईंग चैंपियन एली ठाकुर, फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2018 स्टेफी पटेल, अभिनेता व फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण व सिने अभिनेत्री सनी लियोनी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैराथन में मुख्य अतिथि होंगे। जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री चेतन चैहान, सदर सांसद प्रवीण निषाद के अलावा अलावा कमिश्नर अनिल कुमार, वीसी प्रो. वीके सिंह भी शामिल रहेंगे।
कौन कितना दौड़ सकेगा
उम्र किलोमीटर व रूट
-18 साल से उपर 42 किमी, फूल मैराथन (रीजनल स्टेडियम से सहारा स्टेट्स तक दो राउंड)
-15 साल से उपर 21 किमी, हाफ मैराथन (रीजनल स्टेडियम से सहारा स्टड्ढेट्स सिंगल राउंड)
-ओपन फॉर ऑल 10 किमी, रीजनल स्टेडियम से पैडलेगंज तक
-छोटे बच्चे या सीनियर सिटीजन 6.5 कमी, रीजनल स्टेडियम से अंबेडकर चैराहे तक
-सीनियर सिटीजन विथ फैमिली 3 किमी, रीजनल स्टेडियम से कचहरी चैराहे तक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो