यूपी में यहां नौकरियांं ही नौकरियां, पांच हजार से अधिक पद आपके लिए लायी सरकार
कौशल विकास मिशन व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से यहां हैं अवसर

गोरखपुर। बेरोजगारों को बेहतर रोजगार मिल सके इसके लिए यूपी सरकार की तमाम एजेंसियां लगी हुई हैं। रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निजी कंपनियों से संपर्क साधने के साथ समन्वय बनाया जा रहा। गोरखपुर में एक बार फिर वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। 9 एवं 10 जून को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में कक्षा आठवीं पास से स्नातक-परास्नातक, पालिटेक्निक व आईटीआई बेरोजगारों तक को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
डीएम के.विजयेंद्र पांडियान नेे बताया कि इस मेले आए बेरोजगारों के प्लेसमेंट के लिए 80 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस रोजगार मेले में मारूति, सुजुकी, होण्डा, द इंडिया थर्मिट, वीएमटी स्पीनिंग, मैनपोटेक, टेलीनेटवर्किंग नोयडा, जिनेक्स एक्वा एवं राइजिंग स्टार जैसी प्रमुख कंपनियां रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इन पदों के लिए होना है प्लेसमेंट
डीएम के.विजयेंद्र पांडियान ने बताया कि नियोजक सेल्स एक्जीक्यूटिव, नेटवर्किंग इंजीनियर, मशीन आपरेटर, सेल्स टेªनीज, सिक्यूरिटी गार्ड, ब्लाक अधिकारी, हेल्पर, वेल्डर इत्यादि पदों पर भर्ती करेंगे।
पांच हजार बेरोजगारों के नियोजन का लक्ष्य
8वीं उत्तीर्ण से परास्नातक तथा आईटीआई, पालीटेक्निक उत्तीर्ण बेरोजगारो में से कम से कम 5000 को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि, इन कंपनियों ने अपनी रिक्तियों के हिसाब से 11 हजार रोजगार के अवसर प्रदान करने की सहमति जतायी है।
ऐसे करें प्रतिभाग
इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले मे प्रतिभाग हेतु अपना बायोेडाटा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर में जमा कर टोकन प्राप्त कर सकते है। टोकन में अंकित दिनांक एवं समय के अनुसार मेले में प्रतिभाग किया जायेगा तथा साथ में टोकन अनिवार्य रूप से लाएंगे। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु आफलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए आवेदक को अपना बायोडाटा तथा फार्म क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर के पटल संख्या 01 से 05 तथा पटल संख्या 06 (कोचिंग सेन्टर) पर महिला एवं विकलांग अभ्यर्थी जमा कर सकते है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना आवेदन (आफलाइन) डेलीगेसी बिल्डिंग के उपर विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र में जमा कर सकते है। जो अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे sewayojan .up.nic.in पर लाग-इन करके आवेदन कर सकते है एवं टोकन उपरोक्त पटल से प्राप्त कर सकते है। साक्षात्कार हेतु उपस्थित अभ्यर्थियो को किसी भी प्रकार का भत्ता/मार्ग व्यय देय नही होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Gorakhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज