संसद में बात रखते हुए बताया कि गोरखपुर और उसके आसपास के 20 जिलों में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बेहतर इलाज के अभाव में लोगों की जान भी चली जाती है। बिहार सहित कई जिलों के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां आते हैं। पूर्वाचल के जिलों में कैंसर की एसएएनकेएचवाइके वर्ग के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यह एक जानलेवा बीमारी है।जिसका समय पर उपचार न होने पर मरीज की मौत हो जाती है । स्थानीय स्तर पर जांच और उपचार की अत्यंत आवश्यकता है। इसके साथ ही गोरखपुर में बढ़ती हुई कैंसर रोगियों की संख्या के बारे में केंद्रीय दल द्वारा अध्ययन कराया जाए । जो कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या के कारणों का पता लगाए।
पूर्वांचल में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें सबसे अधिक मामले मुंह और गले के कैंसर के हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सही समय पर अगर जानकारी हो जाए, तो कैंसर से बचाया जा सकता है।
इस लिहाज से जिले में आधुनिक तकनीकों से लैस सुपर स्पेसियालिटी कैंसर अस्पताल बन जाए तो रोगियों को उपचार में सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित होगा।