scriptबच्ची का हुआ जन्म, नाम रखा गया कोरोना | new born child named after corona | Patrika News

बच्ची का हुआ जन्म, नाम रखा गया कोरोना

locationगोरखपुरPublished: Mar 26, 2020 03:22:05 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

आज कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ। लेकिन इस बीच एक घर बच्चे की किलकारियों से गूंज उठा है।

corona

corona

गोरखपुर. आज कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ। लेकिन इस बीच एक घर बच्चे की किलकारियों से गूंज उठा है। जिसका नाम परिवार ने कोरोना रखा है। सुनने में अजीब लगेगा कि आखिर जिस कोरोना ने पूरी दुनिया में हजारों की जान ले ली है और लाखों लोग इसकी चपेट में, उस पर एक बच्चे का नाम कोई कैसे रखा सकता है। लेकिन ऐसा हुआ है वह भी सीएम योगी के गृहजनपद गोरखपुर में। यहां कौड़ीराम कस्‍बे के सोहगौरा गांव के रहने वाले बबलू त्रिपाठी की पत्‍नी रागिनी त्रिपाठी को रविवार सुबह जनता कर्फ्यू के बीच प्रसव पीड़ा हुई। महिला के देवर व पेशे से इंजीनियर नीतेश राम त्रिपाठी ने रागिनी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसने दोपहर 12.20 बजे एक बच्‍ची को जन्‍म दिया। परिवार के सदस्‍यों ने उसका नाम कोरोना रखने का फैसला किया है।
कोरोना से पूरी दुनिया एकजुट भी हुई है-

उनका कहना है कि परिवार में लक्ष्‍मी आई है। और यह शुभ काम जनता कर्फ्यू का दिन हुआ है। ऐसे में बच्ची के लिए कोरोना से अच्‍छा नाम हो ही नहीं सकता। बच्ची के चाचा ने कहा कि इस वायरस ने हमें अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही पूरी दुनिया एकजुट भी हुई है। बच्ची का इससे अच्छा कोई और नाम नहीं हो सकता है। उन्‍होंने कहा- मैं समाज को ये संदेश देना चाहता हूं कि, मुश्किल घड़ी में भी सकारात्‍मक सोच के साथ इससे निजात पाया जा सकता है। यही वजह है कि उन्‍होंने बच्‍ची का नाम कोरोना रखा है। चाचा नितेश ने बताया कि उनके बड़े भाई बाहर रहते हैं। आपको बता दें कि पूरे देश में 21 दीवसीय लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। जो 14 अप्रैल तक लागू रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो