बुजुर्ग बोले- गलती हो गई राहगीर के आईएएस अधिकारी के गेट के बाहर नमाज पढ़ने के सवाल पर बुजुर्ग ने कहा कि उससे गलती हो गई। जगह साफ सुधरी थी इसलिए यहां नमाज अदा किया। उसने कहा कि वह अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया है। उसे मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने जगह साफ दिखी इसलिए वहां नमाज पढ़ने आ गया।