scriptOnline Contract Killing Dubai Karnataka Women Murder Gorakhpur Arrest | दुबई से ऑनलाइन सुपारी देकर कर्नाटक में कराई पत्नी की हत्या, गोरखपुर से भेजा हत्यारा | Patrika News

दुबई से ऑनलाइन सुपारी देकर कर्नाटक में कराई पत्नी की हत्या, गोरखपुर से भेजा हत्यारा

locationगोरखपुरPublished: Jul 29, 2021 08:44:14 pm

दुबई में काम करने वाले पति ने गोरखपुर के युवक को ऑनलाइन सुपारी देकर कर्नाटक के उडुप्पी में कराई हत्या।

online contract killing
ऑनलाइन सुपारी देकर कराई हत्या

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. पत्नी चरित्र पर शक के चलते पति ने दुबई से सुपारी देकर 10 दिन पहले भारत में उसकी हत्या करा दी। गोरखपुर में रहने वाले हत्यारे ने करीब 2218 किलोमीटर दूर जाकर कर्नाटक के उडुप्पी में हत्या को अंजाम दिया। इस ब्लाइंड मर्डर केस की छानबीन करते हुए सात दिन पहले कर्नाटक पुलिस गोरखपुर में हत्यारे स्वामीनाथ तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बड़ी बात ये कि ऑन्लाइन सुपारी लेकर हत्या करने वाले का कोई पुरान आपराधिक इतिहास नहीं है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.