Operation Trinetra: गोरखपुर पुलिस का खुला चैलेंज... मुफ्त में मिलेगा एक लाख, करना होगा ये काम
गोरखपुरPublished: Aug 09, 2023 07:47:52 am
Operation Trinetra: जिले का लगभग हर कोना वर्तमान में तीसरी आंख की जद में है, पूरे जिले में CCTV का जाल बिछ चुका है। आज यहां किसी घटना के बाद कैमरे ही पुलिस को अपराधियों तक पहुंचा दे रहे हैं। यह सफलता गोरखपुर पुलिस को अनायास ही नही मिली है। इसके पीछे की कहानी और प्रयास कुछ यूं रहा है।
Operation Trinetra: जिले का लगभग हर कोना वर्तमान में तीसरी आंख की जद में है, पूरे जिले में CCTV का जाल बिछ चुका है। आज यहां किसी घटना के बाद कैमरे ही पुलिस को अपराधियों तक पहुंचा दे रहे हैं। यह सफलता गोरखपुर पुलिस को अनायास ही नही मिली है। इस सफलता के पीछे की ये है कहानी।