गोरखपुर

पाकिस्तानी जासूस मशरुफ को गोरखपुर भेजा गया, इमरान भी साथ ही रहेगा

शासन के निर्देश पर हुई कार्यवाही
पाकिस्तानी पर जासूसी, देशद्रोह, जालसाजी का आरोप

गोरखपुरAug 19, 2019 / 09:25 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

spy in nagar nikay elections

काशी के सेंट्रल जेल से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद मसरुफ उर्फ गुड्डू को गोरखपुर शिफ्ट कर दिया गया है। सजा काट रहे पाकिस्तानी जासूस समेत दो कैदी यहां स्थानांतरित कर भेजे गए हैं। दोनों को गोरखपुर मंडलीय कारागार में रखा गया है। इनको हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।
पाकिस्तान के करांची का रहने वाला मोहम्मद मसरुफ उर्फ गुड्डू (42) को बहराइच पुलिस ने करीब 11 साल पहले गिरफ्तार किया गया था। साल 2008 में उसे गिरफ्तार करने के बाद जासूसी, देशद्रोह, जालसाजी और साजिश रचने के आरोप में जेल भेज दिया गया। मोहम्मद मसरुफ को न्यायालय ने वर्ष 2013 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके बाद उसे फैजाबाद जेल में रखा गया। लेकिन साल 2015 में उसे वाराणसी सेंट्रल जेल में भेजा गया था।
Read this also: भासपा विधायक की मुश्किलें बढ़ी, विधायक व उनके पुत्र समेत 78 नामजद लोगों पर लूटपाट, आगजनी का केस

उधर, मसरुफ के अलावा गोरखपुर में बनारस का एक और कैदी भेजा गया है। मुरादाबाद का भूरा उर्फ इमरान (35) साल 2006 में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के आरोप में पकड़ा गया था। न्यायालय ने इमरान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वह वाराणसी सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था।
बताया जा रहा है कि दोनों पर वाराणसी जेल में रहते हुए अन्य कैदियों को उकसाने, विद्रोह करने के आरोप लगे।
शासन के निर्देश पर दोनों कैदियों को गोरखपुर मंडलीय कारागार में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। शनिवार को रात में इनको गोरखपुर पहुंचाया गया।
Read this also: पवित्र रिश्ते को कर दिया शर्मसार, बेटी से दुष्कर्म कर काट डाला, सिर को गाड़ दिया आैर धड़ के साथ कुछ एेसा कि

Home / Gorakhpur / पाकिस्तानी जासूस मशरुफ को गोरखपुर भेजा गया, इमरान भी साथ ही रहेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.