scriptकुत्तों की भीड़ देख पहुंचे राहगीर, नजारा देख उड़े होश…जानिए क्या है मामला | Patrika News
गोरखपुर

कुत्तों की भीड़ देख पहुंचे राहगीर, नजारा देख उड़े होश…जानिए क्या है मामला

बक्शीपुर में बुधवार सुबह सड़क किनारे सुबह नवजात शिशु मिला। मुफ्तीपुर मोहल्ले में सड़क किनारे ट्रांसफार्मर किनारे शव को कुत्ते नोच रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

गोरखपुरAug 07, 2024 / 07:18 pm

anoop shukla

शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के बक्शीपुर में बुधवार की सुबह दर्दनाक घटना सामने आई। मुफ्तीपुर मोहल्ले में सड़क के किनारे स्थित ट्रांसफार्मर के पास शिशु का शव पड़ा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। इस देखकर स्थानीय लोग बेहद गुस्से में हैं।स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है। लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ट्रांसफार्मर के किनारे कुत्ते नोच रहे थे नवजात का शव

दरअसल, यह पहला ऐसा मामला है जब सड़क किनारे इस तरह नवजात शिशु का शव मिला है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नवजात किसका है और उसे यहां किसने और क्यों फेंका। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नवजात बालक का शव था और वह कुछ ही घंटों का लग रहा था।इस घटना के बाद इलाके में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

प्रशासन बरतेगा सख्ती

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसे सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने जहां एक तरफ लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को भी सख्ती बरतने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

Hindi News/ Gorakhpur / कुत्तों की भीड़ देख पहुंचे राहगीर, नजारा देख उड़े होश…जानिए क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो