Kushinagar News : ऑपरेशन की जगह सिर्फ टांके लगा कर छोड़ दिया, मरीज की कैंसर से हुई असमय मौत
गोरखपुरPublished: Aug 26, 2023 02:43:50 pm
जिले के रामकोला थाना अंतर्गत चंदरपुर लछिया गांव के निवासी नरेश गुप्ता की पत्नी दुर्गावती देवी (40) दो माह से पेट के दर्द से परेशान थी। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में दिखाया तो डॉक्टर ने जांच कराने की सलाह दी। जांच में दुर्गावती देवी की पित्त के थैली में पथरी और सूजन कि शिकायत मिली तो डॉक्टर ने पीड़िता को ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया।


Kushinagar News : ऑपरेशन की जगह सिर्फ टांके लगा कर छोड़ दिया, मरीज की कैंसर से हुई असमय मौत
Kushinagar News : जिले में एक BAMS डॉक्टर की करतूत से मरीज कैंसर की शिकार हो कर मौत के मुंह में चली गई। मामला जिले के रामकोला स्थित साई हॉस्पिटल में एक महिला की मौत का मामला सामने आया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर साई हॉस्पिटल पहुंचे, जहां काफी हो-हल्ला होने के बाद जिले से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।