scriptमहामहिम के स्वागत के लिए शहर हो रहा तैयार, सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी | President Ramnath Kovind visit in Gorakhpur, Know all about | Patrika News
गोरखपुर

महामहिम के स्वागत के लिए शहर हो रहा तैयार, सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी

शहर में राष्ट्रपति

गोरखपुरDec 08, 2018 / 02:05 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

president

Ram Nath Kovind birthday : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इस देवी में है अटूट श्रद्धा,यहां से है विशेष लगाव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गोरखपुर यात्रा को लेकर प्रदेश से लेकर जिले के आला अफसर रातदिन एक किये हैं। महामहिम के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न मार्गों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा। दीवारों को सुंदर बनाने के लिए वाल पेंटिंग कराई जा रही।
उधर, राष्ट्रपति के स्वागत में कोर्इ कमी न रह जाए इसके लिए मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिंदुवार समीक्षा की। महामहिम की सुरक्षा में कोई खामी न हो इसको लेकर सुरक्षा से जुड़े लोग लगातार बैठक कर रहे, स्थलीय निरीक्षण कर रहे। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए शहर के चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। इसके लिए बाहर से भी अतिरिक्त फ़ोर्स की मांग की गई है। उनकी सुरक्षा में करीब पांच हजार जवान तैनात होने हैं। इसके लिए जिले के बाहर से 10 एसपी, 13 एएसपी, 17 सीओ के अलावा एक हजार के करीब दरोगा, सिपाही, महिला सिपाही आदि मांगी गई है। यही नहीं 3 कंपनी केंद्रीय रिज़र्व बल व 6 कंपनी पीएसी की डिमांड भेजी गई है।
शुक्रवार से सुरक्षा की मॉनिटरिंग विशेष टीम संभालेगी

राष्ट्रपति के आगमन के पहले एक विशेष दस्ता पहले ही शहर में पहुंच रहा। करीब तीन दर्जन अफसरों की इस टीम में प्रशासनिक से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी शामिल हैं। यह टीम प्रेसिडेंट के रूट का जायजा लेंगें, सुरक्षा इंतजामों को देखेंगे। खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का काम होगा। इस टीम की संतुष्टि के बाद फाइनल रूट चार्ट बनेगा।
रात्रि भोज में 100 लोग शामिल होंगे

राष्ट्रपति 9 दिसंबर को पत्नी के साथ गोरखपुर पहुंच जाएंगे। वह रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रेसिडेंट गोरखनाथ मंदिर में आयोजित भोज में शामिल होंगे। इस भोज में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायकों के साथ शहर के कुछ गणमान्य के शामिल होने की बात बताई जा रही।
लाइट एंड साउंड का लुत्फ उठाएंगे प्रेसिडेंट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी के साथ 9 दिसंबर की रात में गोरखनाथ मंदिर में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम के लुत्फ उठाएंगे। इसमें नाथ सम्प्रदाय व गोरखनाथ मंदिर व गुरुओं के बारे में बताया गया है।

सुइट में ही व्यायाम करेंगे

प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के अनुसार जो अस्थायी प्रेसिडेंट सुइट बनाया जाएगा। इसमें उनके सोने के लिए सख्त गद्दे लगाने का आदेश हुआ है। एक आदमकद आइना भी उसमें लगाया जाएगा। इसके अलावा तौलिया से लेकर अन्य छोटी से छोटी चीज के लिए निर्देश जारी किया गया है। सुबह-सवेरे वह व्यायाम करते हैं। व्यायाम के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी कर बताया गया है कि किन-किन उपकरणों की जरूरत होगी। प्रसिडेंट के लिए ट्रेडमिल, सुबह की ग्रीन टी वगैरह की भी व्यवस्था यहां की गई है।
डॉक्टर्स की टीम अलर्ट

प्रेसिडेंट के आगमन के पहले ही डॉक्टर्स की विशेष टीम को रिज़र्व कर दिया गया है। इसके अलावा चार ओटी व अत्याधुनिक मशीन्स तथा लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस भी रिज़र्व रखा गया है। प्रेसिडेंट के ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव व उनकी पत्नी के ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव को सुरक्षित रखा गया है।
राष्ट्रपति के खानसामा पहले ही आ जाएंगे

राष्ट्रपति के आने के पहले उनके खाना बनाने वाले, कुछ विशेष डॉक्टर्स व उनके विशेष सुरक्षा अधिकारी पहले ही यहां पहुंच जाएंगे।

कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण/शिलान्यास
गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब 127 करोड़ की परियोजनों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसकी सूची शासन को भेजी गई है। इन परियोजनाओं में मिनी एनेक्सी भवन, मेडिकल कॉलेज में महिला व पुरुष हॉस्टल, स्पोर्ट्स कालेज में कुश्ती हॉल, आबकारी भवन इत्यादि शामिल है।

Hindi News / Gorakhpur / महामहिम के स्वागत के लिए शहर हो रहा तैयार, सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो