scriptPriceS of flour sugar and pulses increased before Diwali in UP | दिवाली से पहले आटा-दाल के बढ़े दाम, चीनी की भी बढ़ी कीमत | Patrika News

दिवाली से पहले आटा-दाल के बढ़े दाम, चीनी की भी बढ़ी कीमत

locationगोरखपुरPublished: Nov 04, 2023 08:09:27 am

Submitted by:

Riya Chaube

दीपावली से पहले खाद्य सामग्रियों के भाव में महंगाई की तेजी ने लोगों की जेबों को कमजोर कर दिया है। चीनी, जीरा, राजमा, बेसन, चना दाल में तेजी आने से किराना व्यवसायी भी चिंतित हैं।

price_of_food_item_increased.jpg
दिवाली का त्यौहार जल्द ही आ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले दो महीने में दाल के भाव में 20 से 25 रुपये प्रति किलो की तेजी है, वहीं रेस्तरां और ढाबे वाले भी सामान को बचा कर आने वाले समय के लिए रख रहे हैं ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.