गोरखपुर

मुख्यमंत्री के शहर में माॅब लिंचिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग

गोरखपुरJun 27, 2019 / 01:38 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

मुख्यमंत्री के शहर में माॅब लिंचिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

माॅब लिंचिंग की घटनाओं की हर ओर निंदा की जा रही है। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं के खिलाफ आमजन मुखर हो रहे। पगलाई भीड़ के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई के लिए मांग शुरू कर दी है। गोरखपुर में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और माॅब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन पत्र भी भेजा।

गोरखपुर के पार्षद शहाब अंसारी की अगुवाई में शहर के काफी संख्या में लोग देश में बढ़ रही माॅब लिंचिंग की घटनाओं का पुरजोर विरोध किया। सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे इन लोगों का कहना था कि दिन ब दिन ऐसी घटनाओं के बढ़ने से जेहन में डर पैदा होता जा रहा है। अपने अपनों को बाहर भेजने में घबराहट हो रही है। अगर अब भी आवाज नहीं उठाई गई तो पता नहीं कब हमारी बारी आ जाए।
जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अंजुमन से होकर नखास, घोष कम्पनी होते हुए टाउन हाल पहुंचे। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर देशहित में सख्त कदम उठाने की मांग की गई।

Protest in Gorakhpur
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्षद शहाब अंसारी ने कहा कि आए दिन कुछ घुमंतू मॉब लिचिंग कर सुनियोजित षडयंत्र के तहत प्रशासन और शासन को गुमराह कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके इसलिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान मेराज अहमद, सलाउद्दीन अंसारी, मतीउल्लाह, जहांगीर मोहम्मद, लाडले, मोहम्मद अजमल, रेहान, उमर फारुख, मोहम्मद शाहरुख, आसिफ खान आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Gorakhpur / मुख्यमंत्री के शहर में माॅब लिंचिंग के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.