scriptपूर्वांचल बनेगा रेडीमेड गारमेंट हब का सेंटर, गोरखपुर बनेगा केंद्र | Purvanchal will become the center of readymade garment hub | Patrika News

पूर्वांचल बनेगा रेडीमेड गारमेंट हब का सेंटर, गोरखपुर बनेगा केंद्र

locationगोरखपुरPublished: Jun 18, 2021 04:28:43 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

Purvanchal will become the center of readymade garment hub- पूर्वांचल को जल्द ही रेडीमेड गारमेंट का हब बनाया जाएगा। गोरखपुर से कई बाहरी उद्यमियों ने संपर्क कर यूनिट लगाने की इच्छा जताई है।

Purvanchal will become the center of readymade garment hub

Purvanchal will become the center of readymade garment hub

गोरखपुर. Purvanchal will become the center of readymade garment hub. पूर्वांचल को जल्द ही रेडीमेड गारमेंट का हब बनाया जाएगा। गोरखपुर से कई बाहरी उद्यमियों ने संपर्क कर यूनिट लगाने की इच्छा जताई है। इसकी जानकारी चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी को दी तो उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार गोरखपुर को केंद्र बनाकर पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाने को संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेराकोटा के बाद रेडीमेड गारमेंट को गोरखपुर के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल किया है। अक्टूबर 2020 के अंत में ओडीओपी में शामिल किए जाने के बाद इस सेक्टर में उद्यमियों का रुझान बढ़ा है। अब सीएम योगी की पहल पर गोरखपुर में रेडीमेड गारमेंट के उद्यमियों को सुनियोजित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए गीडा में फ्लैटेड फैक्ट्री का प्रोजेक्ट क्रियाशील है।
गोरखपुर होगा गारमेंट सेक्टर का केंद्र

बुधवार को गोरखपुर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजित सरिया और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बाहरी उद्यमियों के गोरखपुर में गारमेंट सेक्टर में यूनिट लगाने की इच्छा के बारे में बताया। चैम्बर के पदाधिकारियों ने बताया कि यह रेडीमेड गारमेंट सेक्टर को ओडीओपी में शामिल करने से संभव हुआ है। बाहर से उद्यमी लगातार चैम्बर से सम्पर्क कर रहे हैं। उधर, सीएम योगी ने भी चैम्बर के पदाधिकारियों को गोरखपुर को केंद्र बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश को रेडीमेड गारमेंट हब का सेंटर बनाने का भरोसा दिलाया है। गीडा में फ्लैटेड फैक्ट्री की तरह गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में भी रेडीमेड गारमेंट फ्लैटेड फैक्ट्री की चैम्बर की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों की संख्या बढ़ने पर इस पर भी विचार किया जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x821pm6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो