गोरखपुर

सपा के रंग में रंगा गोररखपुर रेलवे अस्पताल का टॉयलेट, Samajwadi Party हुई नाराज, Tweet कर लिखा दूषित सोच और गलत मानसिकता वाली राजनीति

गोरखपुर के रेलवे अस्पताल के शौचालयों में लगी दिखी सपा के झंडे के रंग वाली टाइल्स
समाजवादी पार्टी भड़की, पार्टी ने की तुरंत एक्शन की मांग, ट्वीट कर बताया शर्मनाक
पूर्वोत्तर रेलवे ने दिया जवाब, शौचालय में काफी पहले से लगी हैं टाइल्स्, राजनीतिक दल से संबंध नहीं

गोरखपुरOct 29, 2020 / 05:41 pm

रफतउद्दीन फरीद

समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा शौचालय

गोरखपुर. योगी सरकार आने के बाद सूबे की कई सरकारी इमारतों को भगवा रंग से रंगे जाने के मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसी तरह का एक मामला फिर सामने आया है लेकिन इसबार घटनाक्रम बदला हुआ है। गोरखपुर में एक रेलवे अस्पताल के पब्लिक टाॅयरेट को समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग से रंगा होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। टाॅयलेट की दीवार पर सपा के झंडे वाले हरे और लाल रंगी की टाइल्स लगाई गई है। समाजवादी पार्टी ने इसे प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज का अपमान बताते हुए इस पर विरोध दर्ज कराया है। यह मामला दिन भर ट्विटर पर भी ट्रेंड करता रहा।

 

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1321651565426438144?ref_src=twsrc%5Etfw

समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर रेलवे अस्पताल के पब्लिक टाॅयलेट की फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर इसे दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीषों की कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना बताते हुए इसका संज्ञान लेकर टाॅयलेट का रंग बदलवाने और कार्रवाई करने की मांग की। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट कर लिखा… ‘दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय। संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।’

https://twitter.com/nerailwaygkp/status/1321688820346052608?ref_src=twsrc%5Etfw

मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी इसे लेकर भड़की हुई है। पार्टी ने ट्वीटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय से इसको लेकर शिकायत भी की है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी तरह की कार्रवाई या रंग बदले जाने की जानकारी नहीं मिली है। उधर समाजवादी पार्टी के ट्वीट का जवाब देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने दावा किया है कि टाॅयलेट में लगे टाइल्स पुराने हैं और उसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। एनईआर के ट्वीट में कहा गया है कि… ‘स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गोरखपुर रेलवे हॉस्पिटल के टॉयलेट में लगे यह टाइल्स वर्षो पुराने हैं। इन टाइल्स को लगाने का उद्देश्य बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करना है। इसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई भी सम्बन्ध नही है। आइये साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें।’ हालांकि समाजवादी पार्टी के ट्वीट के बाद यह प्रकरण दिन भर सोशल साइट ट्वीटर पर ट्रेेंड करता रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.