गोरखपुर में तैयार की जा रहीं टूरिस्ट अट्रैक्शन के लिए जगह। आप वीकेंड एन्जॉय करने जा सकते हैं, पर्यटन और पयटकों के लिए की जा रहीं व्यवस्थाएं।
अगर आप यूपी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप जा सकते हैं गोरखपुर। यहां शहर में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर टूरिस्ट खूब आते हैं।

वहीं इन दिनों शहर का रामगढ़ ताल सबसे अट्रैक्टिव जगह में अपना नाम बनाया हुआ है, जहां पर लोग जाना बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही यहां पर पानी में चल रहे वोट और स्टीमर का खूब मजा लेते हैं। शाम होते ही यहां भीड़ काफी हो जाती है लोग अपने परिवार के साथ जाकर यहां एंजॉय करते हैं। गोरखपुर में यह जगह अब लोगों की पसंद बन रही हैं । वहीं दूर-दूर से लोग यहां की खूबसूरती देखने आया करते हैं।