scriptramgarh taal must visit place in gorakhpur uttarpradesh | गोरखपुर जा रहे हैं तो यहां जाना ना करें मिस, बोटिंग के साथ एन्जॉय करें ट्रिप | Patrika News

गोरखपुर जा रहे हैं तो यहां जाना ना करें मिस, बोटिंग के साथ एन्जॉय करें ट्रिप

locationगोरखपुरPublished: Oct 14, 2023 03:01:21 pm

Submitted by:

Riya Chaube

गोरखपुर में तैयार की जा रहीं टूरिस्ट अट्रैक्शन के लिए जगह। आप वीकेंड एन्जॉय करने जा सकते हैं, पर्यटन और पयटकों के लिए की जा रहीं व्यवस्थाएं।

ramgarh_.jpg
अगर आप यूपी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप जा सकते हैं गोरखपुर। यहां शहर में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर टूरिस्ट खूब आते हैं।

g1.jpgवहीं इन दिनों शहर का रामगढ़ ताल सबसे अट्रैक्टिव जगह में अपना नाम बनाया हुआ है, जहां पर लोग जाना बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही यहां पर पानी में चल रहे वोट और स्टीमर का खूब मजा लेते हैं। शाम होते ही यहां भीड़ काफी हो जाती है लोग अपने परिवार के साथ जाकर यहां एंजॉय करते हैं। गोरखपुर में यह जगह अब लोगों की पसंद बन रही हैं । वहीं दूर-दूर से लोग यहां की खूबसूरती देखने आया करते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.